बेंगलुरु में ऐरो इंडिया शो के शुरू होने से पहले दो सूर्य किरण विमानों की दुर्घटना के बावजूद पहले दिन इस एयर शो में सभी विमानों ने अपने शानदार करतब दिखाए. रिहर्सल के दौरान मंगलवार को विमान क्रैश में जान गंवाने वाले विंग कमांडर साहिल गांधी को लड़ाकू विमान राफेल ने धीमी रफ्तार से उड़ान भरकर श्रद्धांजलि दी. इसके बाद राफेल ने उड़ान भरने के बाद आसमान में करतब दिखाए.
रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने पांच दिवसीय एयरस्पेस और डिफेंस एक्स्प्पो का उद्धाटन किया, जहां आमंत्रित पांच हजार मेहमानों ने लड़ाकू जेट, हेलीकॉप्टर और नागरिक विमानों की शानदार कलाबाजी का अनुभव लिया. इस एयर शो में कई एयरक्राफ्ट्स हिस्सा ले रहे हैं, जिनमें सारंग, एएलएच ध्रुव हैलीकॉप्टर भी शामिल है. देश के पहले मेक इंडिया लड़ाकू विमान तेजस ने भी करतब में अपनी ताकत दिखाई.